एक परिचय :
केन्द्र प्रायोजित योजना सपोर्ट टू स्टेटस एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्सटेंशन रिफाम्र्स के अन्तर्गत कृषि प्रौधोगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा), मधुबनी की स्थापना सोसार्इटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत एक स्वायतषासी संस्था के रुप में की गर्इ है।
आत्मा क्या है ?
आत्मा उन प्रमुख भागीदारी की संख्या है जो जिला स्तर पर कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों में संलग्न है। यह कृषि प्रसार एवं अनुसंधान की गतिविधियों के एकीकरण के साथ ही सार्वजनिक कृषि प्रौधोगिकी व्यवस्था प्रबंधन के विकेन्द्रीकरण की दिशा में किया जाने वाला एक सार्थक प्रयास है। यह एक स्वायत पंजीकृत संस्था है, जो जिला स्तर पर प्रौधोगिकी प्रसार के लिए उतरदायी है। यह संस्था सीधे निधि प्राप्त करने, अनुबंध करार एवं लेखा अनुरक्षण करने में पूर्ण समर्थ होने के साथ ही स्वावलम्बन हेतु शुल्क लेने तथा परिचालन व्यय करने में भी समर्थ है।